आदरणीय पाठक,

यह ब्लॉग मेरे हॉबी और कठिन परिश्रम का प्रमाण है | मुझे किताबें पढ़ना, ज्ञानवर्धक ब्लॉग पढ़ना, मोटिवेशनल वीडियो देखना पसंद है |

यह पर्सनल ब्लॉग मेरे निजी लाइब्रेरी जिसमें की लगभग 400 किताबें एवं लगभग 200 ई बुक, किंडल, ज्ञानवर्धक वीडियो, समाचार पत्रों के संपादकीय लेख इत्यादि के अध्ययन का प्रमाण है | वैसे तो मैं प्रतिदिन अनिवार्य रूप से कुछ समय अध्ययन करना पसंद करता हूं परंतु वीकेंड / हॉलीडे के दिन अपना ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ने लिखने में देना पसंद करता हूं |

मेरी पसंदीदा पुस्तकें रामायण, महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता, योगी कथामृत, महर्षि पाराशर होरा शास्त्र, लघु पाराशरी, फलदीपिका, जातक परिजात, सूर्य सिद्धांत, बिजनेस मैनेजमेंट, मोटिवेशनल पुस्तकें, बिजनेस एंटरप्रेन्योर से संबंधित किताबें,  टाइम मैनेजमेंट, इंस्पिरेशनल फ्रिक्शन, बिजनेस ला की किताबें इत्यादि हैं | 







लगभग सभी किताबें इंटरनेशनल बेस्ट सेलर एवं भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताबें हैं जिन्हें ज्ञान का सागर कहा जा सकता है|

इस ब्लॉग का उद्देश्य इसके रीडर को कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान करना एवं उन्हें कुछ करने एवं लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करना है | यदि आप पढ़ने के शौकीन हैं परंतु आपके पास समय का अभाव है तो हम आपको आश्वस्त कर आते हैं कि आप का चुनाव एकदम सही है | मुझे पढ़ने-लिखने का शौक है | मैंने कोशिश किया है की कम से कम लेख में अधिक से अधिक तथ्य प्रस्तुत कर सकूं |

कॉमर्स मैनेजमेंट इत्यादि मेरा पसंदीदा विषय है | यह ब्लॉग आपको अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगा | जीवन के हर क्षेत्र में मैनेजमेंट की आवश्यकता होती है चाहे आप विद्यार्थी हो या व्यवसाय करते हो, पेशेवर हो या नौकरी करते हो अथवा आध्यात्म मे आपकी रुचि हो | मुझे विश्वास है यह ब्लॉग आपको कुछ नया व अच्छा करने की प्रेरणा देगा एवं नकारात्मकता से दूर रखेगा |

आप सब कुछ कर सकते हैं अर्थात असंभव कुछ भी नहीं है | ब्लॉग का अध्ययन निसंदेह आप में सकारात्मक ऊर्जा का विकास करेगा तथा आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगा |

इस ब्लॉग के लिए आपने अपना कीमती समय निकाला इसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं | हमें विश्वास है कि आपकी खोज पूरी हो चुकी है क्योंकि यह ब्लॉग गहन अध्ययन का निचोड़ है | यहां आप बहुत कम समय में बहुत अधिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |

आपसे आग्रह है की ब्लॉग को अपने ईमेल पर सब्सक्राइब अवश्य करें जिससे मेरे द्वारा पोस्ट की गई सामग्री आपको तुरंत ही आपके ईमेल पर प्राप्त हो एवं आप कोई भी पोस्ट मिस न कर सके | ब्लॉग के पोस्ट को फेसबुक, व्हाट्सएप,  ट्विटर, पिंटरेस्ट, लिंक्डइन, ईमेल इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं जो हर पोस्ट के नीचे उपलब्ध है |

ऐसा करने से हमें निरंतर ब्लॉग में पोस्ट करते रहने की प्रेरणा मिलेगी और मैं किसी ना किसी तरह से समाज के सेवा में जुड़ सकूंगा |

आशा करता हूं ब्लॉग आपको पसंद आया और आपने पोस्ट सब्सक्राइब कर लिया है जिससे ब्लॉग में किया जाने वाला पोस्ट आपको तुरंत प्राप्त हो सके |

पुनः आपके द्वारा ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं पुनः विजिट करने के लिए आपको सादर आमंत्रण |

सधन्यवाद !